राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एसपी से सुरक्षा लेने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, आपस में उलझे दोनों के परिजन - ajmer police arrested seven people

अजमेर में मंगलवार को एक नवविवाहित जोड़ा सुरक्षा के लिए एसपी के पास पहुंचा था. तभी लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग आ गए और आपस में झगड़ने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को शांतिभंग में हिरासत में ले लिया.

Ajmer police,  ajmer police arrested seven people
पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को शांतिभंग में हिरासत में ले लिया

By

Published : Sep 15, 2020, 9:53 PM IST

अजमेर.एसपी कार्यालय के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब नवविवाहित जोड़ा एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा. इस दौरान दोनों के परिवार वाले वहां पहुंच गए और आपस में ही एक दूसरे से झगड़ने लगे. मामला बढ़ता देख एडिशनल एसपी किशन सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाना चाहा. लेकिन दोनों एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे, इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया.

पढ़ें:बीकानेर: ACB ने 12 हजार रुपये की घूस लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा

हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को मोर्चा संभालना पड़ा. लड़का और लड़की के परिवार वाले आपस में उलझ गए. लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद भी जब परिवार वाले नहीं माने तो आरएसी के जवान और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने के लिए दोनों पक्षों के 7 लोगों को शांतिभंग में हिरासत में ले लिया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस हंगामा करने वाले परिजनों को दबोच रही है. पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था लेकिन जब परिजन नहीं मानें तो पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details