राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 5 दिन पहले गिरफ्तार युवक को 200 ग्राम अफीम बेची थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ajmer News, मादक पदार्थ की तस्करी, अजमेर में युवक गिरफ्तार
अजमेर में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 11:30 AM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 5 दिन पहले गिरफ्तार युवक को 200 ग्राम अफीम बेची थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त और तस्करी के संबंध में जांच में कर रही है.

अजमेर में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में युवक को किया गिरफ्तार

पढ़ें:अलवर: कला कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, पुलिस ने 2 छात्रों को पकड़ा

थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि नागौर के पीलवा निवासी मनोज कुमार गोस्वामी गोपालपुरी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मनोज को भकरी मालियों का वास निवासी मनोज कुमार की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है. मनोज को पिछले 15 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की मदद से पुष्कर बाईपास स्थित एआईटी तिराहे से गिरफ्तार किया था, जहां पुलिस ने उससे 200 ग्राम अफीम बरामद की थी.

पढ़ें:नागौर: 8 अवैध ट्रांसफार्मर और बकाया बिल के 4 ट्रांसफार्मर जब्त

मामले की जांच लाइन सिविल लाइन थाना प्रभारी को सौंपी गई है. वहीं, पुलिस ने मनोज गोस्वामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

पुलिस खंगाल रही नेटवर्क
वही बता दें कि पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थ में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है पुलिस ने तस्करी के दूसरे स्तर तक पहुंचते हुए मादक पदार्थो की सप्लाई ग्रामीण इलाकों में पहुंचाने वाली दूसरी कड़ी के रूप में मनोज कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details