अजमेर.जिले में हनी ट्रैप मामले में फंसाकर आरोपियों के खिलाफ झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने के मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजमेर सीओ साउथ मुकेश सोनी ने इस बड़े मामले का खुलासा किया है. मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें-राजस्थान: हाई प्रोफाइल जिंदगी और महंगे शौक के लिए महिलाएं फंसाती थी लोगों को...गिरफ्तार
सीओ साउथ मुकेश सोनी ने बताया कि 4 जून को एक परिवादी विक्रम चंद ने आदर्श नगर थाने में SC-ST एक्ट और चौथ वसूली के मामले में जीनत नाम की एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष के साथ एक और व्यक्ति भी मौजूद था. उसका आरोप था कि जीनत ने उससे पैसे उधार लिए थे. पैसे मांगने के लिए वह जीनत के घर गया था, जहां जीनत ने अपनी छोटी बहन को नग्न अवस्था में उसकी गोदी में बिठा दिया.
इसके बाद इसका वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की डिमांड की. साथ ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी. आदर्श नगर थाने में शिकायत के बाद दूसरा पक्ष भी थाने में शिकायत लेकर पहुंच गया. इसमें जीनत नाम की महिला ने विक्रम और उसके एक और साथी के खिलाफ उसकी छोटी बहन से गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में शिकायत दी.
महिला का आरोप था कि विक्रम और उसका साथी पैसे मांगने घर आए थे. सोनी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट का मामला होने पर पुलिस ने उसे गंभीरता से लिया और लड़की का मेडिकल मुआयना करवाया. मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, लिहाजा 18 वर्ष होने पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया.
पढ़ें-धौलपुरः 2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा, लठी-डंडों से पीटकर की थी हत्या
उन्होंने बताया कि इस मामले में गहनता से अनुसंधान किया गया और मामले में साक्ष्य जुटाए गए. वहीं, महिला के घर के आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई. इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य और वीडियो का विश्लेषण करने पर सामने आया कि महिला ने दोनों युवकों पर गलत आरोप लगाए थे और योजनाबद्ध तरीके से वीडियो बनाया गया था.
महिला सुनार की दुकान पर काम करने वाले युवक से मिली थी और उसे 5 हजार रुपए देने के बहाने घर बुलाया था. घर पहुंचने के बाद दोनों को महिला ने यह कहकर भी प्रलोभन दिया था कि वह दोनों को खुश कर देगी. इस दौरान महिला का पति आता है और दोनों से मारपीट करता है. साथ ही इस घटना का वीडियो भी बनाया जाता है, जिसमें दोनों युवकों से जबरन बुलवाया जाता है कि उधार की रकम की फाइल उनके पास है और वह महिला की छोटी बहन की शादी भी करवा देंगे. मुकेश सोनी ने बताया कि वीडियो का विश्लेषण किया गया था, उसमें दोनों युवकों से जबरदस्ती वीडियो में बुलवाया गया था.
पुलिस ने महिला जीनत, उसकी बहन इशरत, शहनवाज और उसके भाई को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और चौथ वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि घटना के दिन मोबाइल और जो पैसे छीने गए थे वह मोबाइल भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है.
पढ़ें- अजमेरः सेक्स रैकेट मामले में होटल मैनेजर गिरफ्तार, लड़कियों के सप्लायर की तलाश जारी
सीओ साउथ मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह से वारदात कर चुके हैं. उस वक्त लड़की की उम्र नाबालिग थी. पॉक्सो एक्ट में झूठा मुकदमा में लोगों को बांटने के लिए आरोपियों को कानूनी राय देने वाले के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, मामले में अनुसंधान जारी है.