अजमेर. जिले के सांवर क्षेत्र के ग्राम भाण्डावास तिराहे के पास सावर पुलिस एवं जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते शुक्रवार को अवैध डोडा पोस्त की खेप पकड़ी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 96 किलो डोडा पोस्त पकड़ा है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कोटा की ओर से कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त लेकर सावर की ओर आ रहे हैं. स्पेशल टीम ने मामले से सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद को अवगत कराया. थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ता कस्बे के अजमेर-कोटा हाईवे पर नाकेबंदी की. स्पेशल टीम और सावर पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की.
पढ़ें-टैंकर को पलटना बताकर 32 लाख रुपए का मूंगफली तेल चोरी
इस दौरान पुलिस ने भाण्डावास तिराहे पर एक कार को रुकवा कर तलाश ली. तलाशी के दौरान कट्टों में अवैध रूप से डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. पुलिस ने मामले में लिप्त सत्यनाराण गुर्जर पुत्र गंगाराम गुर्जर, पवन माली पुत्र शिवराज माली और पोलूराम माली पुत्र सांवरालाल माली को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.