राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर पेट्रोल पंप अग्निकांड: आग में झुलसे 4 लोग लड़ रहे जिंदगी-मौत की जंग, ग्रामीणों ने कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम गैस रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना ने कई परिवारों को गहरा जख्म दिया है. आग में झुलसे दो और लोगों ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल मृतकों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, अब भी 4 लोग जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं.

By

Published : Jan 30, 2021, 5:28 PM IST

people protest allegation on company, Ajmer Petrol Pump fire case
अजमेर पेट्रोल पंप अग्निकांड...

अजमेर.आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम गैस रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना ने कई परिवारों को गहरा जख्म दिया है. आग में झुलसे दो और लोगों ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल मृतकों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, अब भी 4 लोग जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं. दूसरी ओर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गैस कंपनी के बाहर धरना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने गैस कंपनी के बाहर धरना शुरू कर दिया...

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि पेट्रोल पंप हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. 9 लोगों को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया था. इनमें से दो लोगों की शनिवार सुबह मृत्यु हो गई. वहीं, 4 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ें:अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन को हादसे का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रतिनिधियों की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करें. साथ ही, मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाए. सरकार की ओर से मृतकों को एक-एक लाख व घायलों को 25-25 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details