अजमेर.आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम गैस रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना ने कई परिवारों को गहरा जख्म दिया है. आग में झुलसे दो और लोगों ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुल मृतकों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, अब भी 4 लोग जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं. दूसरी ओर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गैस कंपनी के बाहर धरना शुरू कर दिया.
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि पेट्रोल पंप हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. 9 लोगों को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया था. इनमें से दो लोगों की शनिवार सुबह मृत्यु हो गई. वहीं, 4 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है.