राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया मोबाइल, निकला पत्थर - ब्यावर न्यूज

अजमेर जिले के ब्यावर में रहने वाले युवक ने ऑनलाइन मंगाया था फोन कोरियर से पत्थर निकलने पर युवक के होश उड़ गए.

कोरियर में निकला पत्थर, Stone out in courier

By

Published : Aug 23, 2019, 10:26 PM IST

अजमेर. जिले के ब्यावर से ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर एक रोचक घटना सामने आई है. महालक्ष्मी मिल के पास स्थित श्यामगंज कॉलोनी निवासी युवक को एक ऑनलाइन कंपनी से सैमसंग कंपनी का मोबाइल बुक करवाना भारी पड़ गया.

ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया मोबाइल, निकला पत्थर
असल में युवक ने सैमसंग का एक मोबाइल ऑनलाइन बुक किया था. मोबाइल की कीमत थी पांच हजार नौ सौ बाइस रूपए. कोरियर के माध्यम से जब उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. पैकेट में मोबाइल की जगह दो सीमेंण्टे के पत्थर निकले.

पढे़ं. पहलू खान मामला: गुत्थी सुलझाने बहरोड़ पहुंची SIT टीम

कंपनी की ओर से भेजी गई पैकिंग को खोलने के दौरान पत्थर के टुकडे देखकर युवक के होश उड़ गए. हालांकि इस घटना के बाद ठगी के शिकार युवक ने कोरियर कंपनी से संपर्क किया जहां पर कोरियर संचालक ने पांच दिनों में प्रकरण की जांच करवाकर जवाब देने की बात कही है. उधर मोबाइल की जगह सीमेन्टेड पत्थर के टुकडे़ पाकर युवक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details