राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मुख्यमंत्री की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार 18 नवंबर को अजमेरवासियों को पंचशील के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवनों का लोकार्पण कर सौगात देंगे. इसको लेकर जिला कलेक्टर बृजमोहन शर्मा ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और सभी को दिशा निर्देश दिए.

State Chief Minister Ashok Gehlot's one-day visit to Ajmer, Ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 10:16 PM IST

अजमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार 18नवंबर को अजमेरवासियों को पंचशील के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवनों का लोकार्पण कर सौगात देंगे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अजमेर में एकदिवसीय दौरा

बता दें कि जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, एडीएम सिटी सुरेश हिंदी, नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता सहित आला अधिकारीयों ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और सभी को दिशा निर्देश दिए. बता दें कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार 18 नवंबर को हैलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

पढ़ेंःअजमेर: सीएम अशोक गहलोत की यात्रा को लेकर अधिकारियों और पदाधिकारियों ने लिया जायजा

वहीं जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित पं. जवाहर लाल नेहरू जयंती के उपलक्ष्य में बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल संगम कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके पश्चात वे आजाद पार्क जाएंगे, जहां शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील के नवीन भवन एवं राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय लोहागल ग्राम के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Last Updated : Nov 17, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details