अजमेर. आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अभ्यार्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर समय से 1 घंटे पहले उपस्थित होना अनिवार्य है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन पहले ही कर लें. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन की पूर्णता पालना करें एवं परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर उपस्थित हों.