राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC : सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी, यहां जानें पूरी जनकारी - Corona Infected Candidates Examination Guideline

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सांख्यिकी अधिकारी आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) संवीक्षा परीक्षा (Statistics Officer Planning Department Exam) 18 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. आयोग ने परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (RPSC Uploaded Admit Card) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

Statistical Officer Scrutiny Exam 2021
सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी

By

Published : Dec 10, 2021, 7:01 PM IST

अजमेर. आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अभ्यार्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर समय से 1 घंटे पहले उपस्थित होना अनिवार्य है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन पहले ही कर लें. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन की पूर्णता पालना करें एवं परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर उपस्थित हों.

पढ़ें :RPSC RAS Prelims 2021: सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के उतरवाए गए जूते-चप्पल

पढ़ें :RPSC ACF, FRO Results 2021: सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम परीक्षा का ​परिणाम जारी

सांख्यिकी अधिकारी आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) संवीक्षा परीक्षा 2021 के लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा (Corona Infected Candidates Examination Guideline) अलग से लेने का आयोग ने निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी 17 दिसंबर को शाम 4:00 बजे तक आयोग कार्यालय को मय कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ आवश्यक रूप से ई-मेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित कर सकते हैं. ताकि उनके परीक्षा आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था की जा सके. अभ्यार्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details