अजमेर. आरपीएमसी के उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 सोमवार से शुरू हो गई है. 15 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए 7.95 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. प्रथम चरण में सोमवार को पहली पारी में परीक्षा में 2 लाख 65 हजार 677 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 1 लाख 26 हजार 305 अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं, जबकि 1 लाख 39 हजार 372 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं.
कुल 47.54 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. शाम की पारी में सामान्य ज्ञान विषय का पेपर होगा. आयोग के मुताबिक परीक्षा के लिए 11 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 से 12 प्रथम पारी में परीक्षा का आयोजन हुआ.
क्या कहते हैं अभ्यर्थी... प्रथम चरण के प्रथम पारी के हिंदी विषय के पेपर संबंध होने के बाद परीक्षार्थियों ने बातचीत में बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम थे. भीतर परीक्षा कक्ष में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. हिंदी विषय का पेपर न कठिन था और न ही सरल. पेपर का लेवल सामान्य था. पेपर में कोई त्रुटि नहीं थी. वहीं, सिलेबस को देखते हुए ही पेपर जारी किया गया...
प्रथम पारी हिंदी विषय के पेपर में उपस्थित अभ्यर्थियों का आंकड़ा...
अजमेर में 35 हजार 101 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, इनमें 17 हजार 721 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 17 हजार 380 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 50.49 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. अलवर जिले में 12 हजार 960 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 5 हजार 470 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 7 हजार 490 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. यहां 42.21 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
इसी तरह भरतपुर में 17 हजार 952 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 5 हजार 470 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 10 हजार 284 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां 42.71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. भीलवाड़ा जिले में 7 हजार 952 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 3 हजार 467 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 4 हजार 485 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां 43.60 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
बीकानेर जिले में 19 हजार 632 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. इनमें 8 हजार 547 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 11 हजार 85 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 43.54 प्रतिशत है. जयपुर जिले में 90 हजार 168 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 48 हजार 537 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 41 हजार 631 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 53.83 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
पढ़ें :मंत्री जी ! PTET करवाने का क्रेडिट तो ले लिया, अब जरा विकास के लिए राशि भी दिलवा दो...
जोधपुर जिले में परीक्षा के लिए 22 हजार 656 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 10 हजार 79 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 12 हजार 577 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 44.49 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. कोटा जिले में परीक्षा के लिए 21 हजार 72 पंजीकृत हैं. इनमें 9 हजार 183 उपस्थित एवं 11 हजार 889 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 43.48 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
पाली जिले में 7 हजार 272 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें 2 हजार 946 उपस्थित एवं 4 हजार 326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 40.51 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. राजसमंद जिले में 5 हजार 856 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 2 हजार 230 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 3 हजार 626 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां सबसे कम परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा रहा. कुल 38.8 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
उदयपुर जिले की बात करें तो 25 हजार 56 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें 10 हजार 457 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 14 हजार 599 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 41.73 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि पहले चरण में दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.