अजमेर. आयोग के अनुसार सहायक प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2020 के जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जूलॉजी, बॉटनी और जियोलॉजी की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी की है. आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर इन साथ विषयों की मॉडल कुंजी अभ्यार्थी देख सकते हैं. साथ ही 24 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही अभ्यार्थी प्रविष्ट करें. आपत्ती प्रमाणित पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन प्रवेश करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर भी कोई विचार नहीं होगा. आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए एवं सेवा शुल्क अतिरिक्त निर्धारित किए गए हैं.