अजमेर. शहर में गुरुवार को भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां गंज थाना क्षेत्र के नागफणी इलाके में पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान ढह गया. जिसका मलबा नीचे दूसरे मकान पर जा गिरा. इस दौरान मकान में मौजूद 3 लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान का मलबा दूसरे मकान पर गिरा, तीन की मौत हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्रवासी अपने स्तर पर ही मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए. वहीं सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद शुरू की.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव में सवा करोड़ में से 51 पर्चियों में सामने आई गड़बड़ी, राजस्थान में सिर्फ 2 जगह पर मिला अंतर
रेस्क्यू टीमों ने शुरुआत में ही एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन बाकी तीन सदस्यों हमीद, रूबी और 2 साल की बच्ची आशिया को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तब तक उनकी मौत हो गई. क्षेत्र में सकरी गलियां होने और मकान ऊंचाई पर बना होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एनडीआरएफ अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि भारी बारिश में पहाड़ी पर बने मकान के ढहने से हादसा हुआ.