राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : डोर 2 डोर कचरा संग्रहण के लिए शुल्क देने को तैयार रहे लोग - ajmer latest hindi news

नगर निगम की ओर से चल रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना के तहत अब हर घर से कचरा संग्रहण करने की एवज में नगर निगम राशि वसूल करेगा. डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर कार्य आदेश हो चुके हैं.

डोर टू डोर कचरा संग्रहण पर लगेगा शुल्क, ajmer nagar nigam
डोर 2 डोर कचरा संग्रहण के लिए शुल्क देने को तैयार रहे लोग ...

By

Published : Jan 5, 2021, 10:01 PM IST

अजमेर. नगर निगम की ओर से चल रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना के तहत अब हर घर से कचरा संग्रहण करने की एवज में नगर निगम राशि वसूल करेगा. डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर कार्य आदेश हो चुके हैं. कचरा संग्रहण की एवज में राशि वसूल करने के लिए रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्रों में अलग-अलग स्लैब बनाया गया है. अब लोगों को डोर 2 डोर कचरा संग्रहण के बतौर निगम को निर्धारित राशि देने के लिए तैयार रहना होगा.

घर से कचरा संग्रहण करने की एवज में नगर निगम राशि वसूल करेगा...

नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि कचरा संग्रहण योजना के अंतर्गत पहले डोर 2 डोर सर्विस को बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम के सोशल मीडिया एकाउंट और एप पर सर्विसेज में किसी तरह की समस्या को लेकर शिकायत किये जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है. मसलन कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी के नहीं आने या कचरा संग्रहण किये बिना चले जाने सहित शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में किया जा रहा है. सर्विसेज को बेहतर करने के साथ ही हर घर से शुल्क घर के क्षेत्रफल के हिसाब से लिया जाएगा. रिहायशी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है.

पढ़ें:श्रीगंगानर में मिग 21 बाइसन विमान क्रेश, एयरबेस से उड़ान भरते ही हुआ हादसा

आयुक्त डॉ. यादव ने बताया कि डोर 2 डोर कचरा संग्रहण के लिए कार्य आदेश जल्द जारी किए जाएंगे है. पहले काम फिर दाम के आधार डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए आमजन से न्यूनतम राशि ली जाएगी.डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि शहर में सफाई को लेकर हर माह 70 लाख रुपए से भी अधिक नगर निगम खर्च करता है. सरकार के मिले निर्देश के बाद डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना में आमजन से भी राशि ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत अजमेर में विशेष सफाई को लेकर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में सफाई रखने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर में सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details