अजमेर. नगर निगम की ओर से चल रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना के तहत अब हर घर से कचरा संग्रहण करने की एवज में नगर निगम राशि वसूल करेगा. डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर कार्य आदेश हो चुके हैं. कचरा संग्रहण की एवज में राशि वसूल करने के लिए रिहायशी और व्यवसायिक क्षेत्रों में अलग-अलग स्लैब बनाया गया है. अब लोगों को डोर 2 डोर कचरा संग्रहण के बतौर निगम को निर्धारित राशि देने के लिए तैयार रहना होगा.
नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि कचरा संग्रहण योजना के अंतर्गत पहले डोर 2 डोर सर्विस को बेहतर बनाया जाएगा. इसके लिए नगर निगम के सोशल मीडिया एकाउंट और एप पर सर्विसेज में किसी तरह की समस्या को लेकर शिकायत किये जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है. मसलन कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी के नहीं आने या कचरा संग्रहण किये बिना चले जाने सहित शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में किया जा रहा है. सर्विसेज को बेहतर करने के साथ ही हर घर से शुल्क घर के क्षेत्रफल के हिसाब से लिया जाएगा. रिहायशी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है.