राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पार्षदों ने अपने फंड से 25 लाख रुपये प्रशासन और 15 लाख रुपये नगर निगम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिये

अजमेर नगर निगम के पार्षदों ने 25 लाख रुपये प्रशासन और 15 लाख रुपये नगर निगम को देने पर सहमति जताई है. इन रुपयों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद जायेंगे. घरों में कोरोना का इलाज ले रहे लोगों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा सकें. इसके लिए नगर निगम की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा. यह कमेटी पार्षद की अनुशंसा पर उनके वार्ड में कोरोना ग्रस्त मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएगी.

oxygen concentrator, ajmer nagar nigam
अजमेर: पार्षदों ने अपने फंड से 25 लाख रुपये प्रशासन और 15 लाख रुपये नगर निगम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिये

By

Published : May 7, 2021, 8:20 PM IST

अजमेर. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. कई जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं ने अपने फण्ड से प्रशासन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए राशि जारी की है. इस कड़ी में नगर निगम के पार्षदों ने 25 लाख रुपये प्रशासन और 15 लाख रुपये नगर निगम को देने पर सहमति जताई है. नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा ने प्रेस वार्ता कर इस बारे में बताया.

पढ़ें: कोटा में कोविड-19 मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी, तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए ब्रेकडाउन

उन्होंने कहा कि यह राशि शीघ्र ही जिला प्रशासन को जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा पार्षदों ने सहमति दी है कि नगर निगम अपने स्तर पर भी 15 लाख रुपये के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे. ताकि घरों में कोरोना का इलाज ले रहे लोगों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा सकें. इसके लिए नगर निगम की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा. यह कमेटी पार्षद की अनुशंसा पर उनके वार्ड में कोरोना ग्रस्त मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएगी.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि सभी पार्षद जागरूक हैं और सरकार के नो मास्क नो मूवमेंट अभियान को अपने-अपने वार्डों में आगे बढ़ा रहे हैं. पार्षद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं. साथ ही मास्क वितरण और क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details