अजमेर.नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर स्थित बालूपुरा रोड पर सचिन चौहान और अंकुर चौहान के निर्माणधीन भवन को सीज कर दिया है. नगर निगम की भवन को लेकर यह दूसरी कार्रवाई है. भूमि पर आवासीय दो अलग-अलग नक्शे स्वीकृत करवाए गए थे. लेकिन भूमि मालिकों ने नक्शे के विरुद्ध जाते हुए निर्माण को आपस में मिला दिया. बल्कि आगे और पीछे सेट बैक की जगह पर भी अतिक्रमण कर लिया.
शिकायतकर्ता ने नगर निगम और जिला सतर्कता समिति को शिकायत दी थी. शिकायत की जांच के बाद नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता और सचिव पवन मीणा के नेतृत्व में भवन निर्माण कार्य को रुकवाकर सीज की कार्रवाई की गई. इसके अलावा रामगंज इलाके में अवैध रूप से बिना नक्शा स्वीकृति के बनाई गई दो दुकानों के खिलाफ भी नगर निगम के दल ने सीज की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: सड़क पर जबरन निर्माण करवा रहे व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग