राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: एक्शन में नगर निगम, 1 भवन और 2 दुकानों को किया सीज - action against residential map

अजमेर नगर निगम ने आदर्शनगर में रिहायशी नक्शे के विरुद्ध जाकर निर्माण हो रहे एक भवन और अवैध रूप से रामगंज में बनी दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया है. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

राजस्थान की खबर  ईटीवी भारत की खबर  अजमेर नगर निगम  रिहायशी नक्शे के विरूद्ध कार्रवाई  आदर्शनगर में कार्रवाई  ajmer news  etv bharat news  rajasthan news  ajmer nagar nigam  action against residential map  action in Adarshanagar
नगर निगम ने दो दुकानों को किया सीज

By

Published : Aug 27, 2020, 5:32 PM IST

अजमेर.नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर स्थित बालूपुरा रोड पर सचिन चौहान और अंकुर चौहान के निर्माणधीन भवन को सीज कर दिया है. नगर निगम की भवन को लेकर यह दूसरी कार्रवाई है. भूमि पर आवासीय दो अलग-अलग नक्शे स्वीकृत करवाए गए थे. लेकिन भूमि मालिकों ने नक्शे के विरुद्ध जाते हुए निर्माण को आपस में मिला दिया. बल्कि आगे और पीछे सेट बैक की जगह पर भी अतिक्रमण कर लिया.

नगर निगम ने दो दुकानों को किया सीज

शिकायतकर्ता ने नगर निगम और जिला सतर्कता समिति को शिकायत दी थी. शिकायत की जांच के बाद नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता और सचिव पवन मीणा के नेतृत्व में भवन निर्माण कार्य को रुकवाकर सीज की कार्रवाई की गई. इसके अलावा रामगंज इलाके में अवैध रूप से बिना नक्शा स्वीकृति के बनाई गई दो दुकानों के खिलाफ भी नगर निगम के दल ने सीज की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: सड़क पर जबरन निर्माण करवा रहे व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि आदर्श नगर स्थित बालूपुरा रोड पर सचिन चौहान और अंकुर चौहान ने दो आवासीय नक्शे स्वीकृत करवाए थे. भवन निर्माण की शुरुआत के वक्त भी नगर निगम ने शिकायत पर कार्रवाई की थी, उसके बावजूद भी नक्शे के विरुद्ध भवन निर्माण मौके पर करवाया जा रहा था. भूमि मालिकों ने कोर्ट में भी नक्शा स्वीकृत होने की दलील दी थी, जिस पर कोर्ट ने नियमानुसार नक्शे के अनुरूप निर्माण किए जाने के लिए भूमि मालिकों को आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ेंःजयपुर: दो निगमों के 250 वार्ड में स्वच्छता के लिए सफाईकर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

नगर निगम के सचिव पवन मीणा ने बताया कि नियम विरुद्ध भवन निर्माण के कार्य को रुकवाकर उसे सीज कर दिया गया है. इसके अलावा रामगंज क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई दो दुकानों को भी सीज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details