राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम को स्मार्ट सिटी परियोजना से मिली नई पोकलेन मशीन, एस्केप चैनल और नालों की सफाई में होगी आसानी

अजमेर नगर निगम को स्मार्ट सिटी परियोजना से एक पोकलेन मशीन मिली है. इससे एस्केप चैनल और शहर के नालों की सफाई में आसानी होगी. पहले निगम पास एक मशीन होने से बारिश के दिनों में परेशानी होती थी.

Ajmer news, Pokland machine
अजमेर नगर निगम को स्मार्ट सिटी परियोजना से मिली नई पोकलेन मशीन

By

Published : May 5, 2021, 4:54 PM IST

अजमेर.नगर निगम के संसाधनों के बेड़े में एक और नई पोकलेन मशीन शामिल हो गई है. नई मशीन आने से अब आनासागर एस्केप चैनल की सफाई बारिश से पहले हो सकेगी. बता दें कि इससे पहले नगर निगम के पास एक ही पोकलेन मशीन थी, जो एस्केप चैनल की सफाई के लिए नाकाफी थी. अजमेर में आनासागर एस्केप चैनल की लंबाई कई किलोमीटर तक है. शहर के बीच में से होकर गुजरा है. एस्केप चैनल के सहारे कई बस्तियां बसी हुई है. एस्केप चैनल की नियमित सफाई नहीं होने के कारण इसमें कचरा अटा रहता है.

अजमेर नगर निगम को स्मार्ट सिटी परियोजना से मिली नई पोकलेन मशीन

खासकर बारिश के दिनों में कई जगह से आनासागर एस्केप चैनल ओवर फ्लो हो जाते हैं और बस्तियों में पानी घुस जाता है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन जाती है. नगर निगम के पास एकमात्र पोकलेन मशीन थी, जिससे आनासागर एस्केप चैनल की सफाई पूरी तरह से नहीं हो पाती थी. नई पोकलेन मशीन के बाद अब दो मशीनों से आनासागर एस्केप चैनल की सफाई शुरू होगी, जिससे मानसून आने से पहले एस्केप चैनल की सफाई का कार्य पूरा हो सकेगा. अजमेर नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाडा ने नई पोकलेन मशीन का उद्घाटन दमकल विभाग के कार्यालय परिसर में किया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, कितनी बढ़ेगी सख्ती, कैबिनेट की बैठक में फैसला लेंगे CM गहलोत !

मेयर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आनासागर एस्केप चैनल और अन्य नालों की सफाई के लिए 58 लाख रुपए की लागत से पोकलेन मशीन खरीदी गई है. अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि एस्केप चैनल सहित शहर के कई नालों की सफाई बारिश से पहले नहीं हो पाती थी. नई पोकलेन मशीन आने के बाद नालों की सफाई का कार्य तेजी से होगा, जिससे नालों में पानी का फ्लो बना रहेगा. जैन ने बताया कि इस अवसर पर एक भामाशाह एवं मान्यता दिखाते हुए ऋषि घाटी स्थित मोक्षधाम के लिए 6 स्ट्रेचर शवों को लाने ले जाने के लिए दान की है. इन 6 स्ट्रेचर को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रुपाराम चौधरी को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details