अजमेर. सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा मानते हुए शहर के लोग भले ही जगह-जगह उनका सम्मान कर रहे थे, लेकिन नगर निगम इन्ही सफाई कर्मियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस संबंध में निगम ने एक आदेश जारी कर 149 अस्थाई कर्मचारियों को अतिरिक्त मानते हुए हटा दिया है.
वहीं महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने इसे लेकर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की थी. उधर नगर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर सफाई कर्मियों को हटाए जाने का तर्क दिया है. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. वहीं सफाई कर्मचारी शुक्रवार को नगर निगम पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी भी की.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना काल में पहले तो उन्हें सम्मान दिया जा रहा था और अब उन्हें नौकरी से हटाने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा जिन कर्मचारियों की तीन संताने हैं. उनको भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.