राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के देवमाली में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाया भगवान देवनारायण को धोक - भगवान देवनारायण

अजमेर के भिनाय में लोकदेवता भगवान देवनारायण का मेला सम्पन्न हुआ. जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने धोक लगाया. मेले में कई तरह के झूले आकर्षण का केंद्र रहे. इस दौरान मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किया.

ajmer news, millions of devotees, अजमेर न्यूज, भगवान देवनारायण

By

Published : Sep 6, 2019, 5:13 AM IST

भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय स्थित देवमाली गांव में भगवान देवनारायण के मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं भगवान देवनारायण को दर्शन करने आते हैं. भगवान देवनारायण गुजर समाज के आराध्य देव है. मेले में प्रदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालुओं आते हैं.

श्रद्धालुओं ने लगाया भगवान देवनारायण को धोक

बता दें कि मेले में श्रद्धालुओं हाथ में ध्वजा लिए दूर-दूर से पैदल आते हैं. पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में जगह-जगह भंडारे लगाए जाते हैं. जिसके बाद श्रद्धालु भगवान देवनारायण के दर्शन करते हैं और सवाई भोज के लिए रवाना होते हैं. मेले में कई तरह के झूले और दुकाने सजी होती हैं. इस बीच मेले में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 'लिव इन रिलेशनशिप' पर रोक लगाने को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा दिए सुझाव पर भाजपा सहमत

इस दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार और नृत्यांगना ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक रहे. जिन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में उन्होंने लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

ह भी पढ़ें- राजस्थान की प्रिया पूनिया का हुआ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

इस दौरान विधायक पारीक ने कहा कि देवमाली गांव के विकास में कोई कमी नहीं आएगी. भामाशाह संग्राम सिंह ने मंदिर पर जाने वाली सीढ़ियों को दुरुस्त करवाने और भोजनशाला के लिए घोषणा की. इस दौरान मेले में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले विभागों और कमेटी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details