अजमेर.ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में मंडी समिति के सेकेरेट्री मदन लाल सैनी ने बताया कि मंडी व्यापारी 1 माह से लगातार लॉकडाउन के दौरान कार्य कर रहे थे. इसलिए मंडी व्यापारियों ने स्वतः ही अवकाश रखा है. उन्होंने बताया कि मंडी बंद रहने से किसानों को नुकसान हो रहा है. वहीं आमजन पर भी भार पड़ा है. इसको देखते हुए व्यापारियों से मंडी खोले जाने को लेकर वार्ता जारी है.
मंडी समिति मंडी के भीतर सभी समुचित व्यवस्थाएं पहले भी करती आई है और आगे भी करेगी. बशर्ते की मंडी में भीड़ न हो. भीड़ की वजह से व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं, जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने बताया कि फ्रूट मंडी लगातार चल रही है. सब्जी के व्यापारियों के अवकाश पर जाने के बाद भी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में सब्जी भेजी जा रही है.