अजमेर. देश भर में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अजमेर में लगातार संक्रमण से जुड़े मामले में इजाफा होता जा रहा है. वहीं मंगलवार देर रात दरगाह इलाके में 35 संक्रमित मामले पाए गए थे, जिसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर 44 लोग नए सामने आए हैं. उसके बाद से अजमेर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 103 पहुंच चुका है.
लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े के चलते प्रशासन में हड़कंप मच चुका है. जहां जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा द्वारा लगातार शेल्टर होम का दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. उसके बाद एकदम आंकड़े में बढ़ोतरी में कहीं न कहीं प्रशासन को पूरी तरह से हिला कर रख दी है. बता दें कि दरगाह क्षेत्र में 28 मार्च को कर्फ्यू लगा दिया गया था. उसके बाद भी लगातार मुस्लिम मोहल्ले से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.
पांच राज्यों के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे थे अजमेर