अजमेर.सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में धार्मिक रस्म अदा के लिए खाद्य समुदाय के लोग ही अब दरगाह में प्रवेश कर सकेंगे. जहां उनके लिए दरगाह के गेट नंबर 5 और गेट नंबर 10 को खुला रखा गया है. बता दें कि बाकी सभी गेटों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.
गुरुवार देर रात जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ की ओर से दरगाह शरीफ का दौरा किया गया. जहां उन्होंने दरगाह कमेटी सहित दरगाह शरीफ के खादिम से भी चर्चा की है. गरीब नवाज की दरगाह में गुरुवार को कई नमाजियों ने रमजान का दूसरा रोजा भी खुला है, जहां शाहजहानी मस्जिद पार्टी दरवाजे के सामने कई रोजगार बैठे हुए नजर आए. जिसके बाद नाइट कर्फ्यू का समय होने के कारण लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया.
जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारी दरगाह थाने पहुंचे. उन्होंने अंजुमन और दरगाह कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक की तो वही दरगाह में गाइडलाइन की पालना को लेकर चर्चा की गई. प्रवेश से जुड़ी विभिन्न औपचारिकताओं के लिए दरगाह कमेटी को भी अधिकृत किया गया है.
बता दें कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लॉकडाउन में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह करीब साढे 5 महीने तक बंद रही थी. पिछले साल पुराना संग्रहालय के चलते दरगाह में किस मार्च को आमजनों के लिए आवाजाही को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 7 सितंबर से जायलो की आवाजाही फिर से शुरू हुई है और लगभग साढे 6 महीने बाद एक बार फिर दरगाह में आम जायरीनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू
ब्रह्मा मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए किया गया बंद
प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर ब्रह्मा मंदिर भी आम दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जहां पूर्णा संक्रमण के मुकाबले के लिए राजस्थान सरकार की ओर से नई गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है. यह गाइडलाइन 30 अप्रैल तक किसी प्रकार से जारी रहेगी. इस दौरान मंदिर के पुजारी पूर्व की भांति पूजा-अर्चना सहित अन्य धार्मिक रस्मों को पूरा कर सकेंगे, लेकिन पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. राठौड़ के अनुसार मंदिर प्रबंधन अपनी सुविधा अनुसार लाइव दर्शन की व्यवस्था कर सकता है.