अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र में खारी नदी और ड़ाई नदी में लाखों रूपए से बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं. पिछले दिनों हूई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदियों में बनी पुलिया बह गईं. लोगों ने बताया कि खारी नदी का जलस्तर बड़े दिनों बाद इतना देखने को मिला.
खारी नदी में धून्धरी और टांकावास से बनी लाखों रुपए की पुलिया खारी नदी के साथ बह गई. नदी के दोनों छोर से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को लम्बी दूरियों का मार्ग अपनाना पड़ रहा है. धून्धरी गांव में नदी का बहाव होने से क्षतिग्रस्त हुई पुलियाों से अभी भी आवागमन बंद है. लोगों के अनुसार दुपहिया वाहनों का आना- जाना उन्दरी गांव से हो रहा है.