अजमेर.जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के बाह्य रोग परिसर ओपीडी का समय 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है, तो वही इसके अलावा रविवार राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक के समय मे बदलाव किया गया है. जिसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन द्वारा दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि आउटडोर जिसमें सभी तरह के रोगी शामिल होते हैं, उनके दिखाने के समय में परिवर्तन किया गया है.
शीतकालीन महीने में अस्पताल के समय में परिवर्तन कर दिया जाता है, जिसको देखते हुए 1 अक्टूबर से समय में परिवर्तन की अस्पताल अधीक्षक द्वारा पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा कि यह समय परिवर्तन 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा. जिसमें बाहर से आने वाले रोगी आउटडोर में अपनी जांच को करवा सकते हैं, तो वही आम दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आउटडोर का समय रहता है. जिसमें परिवर्तन किया गया है , ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इस को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है.