अजमेर. ऐतिहासिक तीर्थ नगरी अजमेर में पर्यटन स्थली बनने जा रही लेकफ्रंट ओल्ड विश्राम स्थली मील का पत्थर साबित होगी. पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर 5.46 करोड़ रुपए की लागत से आनासागर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया गया है.
यहां पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1600 पेड़ विभिन्न किस्मों के लगाए जाएंगे. इसमें से अब तक 600 पेड़ लगा दिए गए हैं, शेष पेड लगाने का कार्य प्रगतिरत है. इसी प्रकार 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में घास एवं बेल लगाई जाएगी, जिसमें से 400 से 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में घास एवं वेल लगाई गई है. आनासागर के किनारे लेकफ्रंट पर चारों ओर की जा रही हरियाली स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
चारों ओर हरियाली ही हरियाली
आनासागर झील अजमेर शहर का सौन्दर्य का केंद्र है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आनासागर झील के चारों ओर चहुमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें से एक आनासागर के किनारे पर लेक फ्रन्ट डेवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं. लेकफ्रंट के चारों ओर हरियाली ही हरियाली होगी. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर 5.46 करोड़ रुपए की लागत से आनासागर लेक फ्रंट डवलपमेंट और बर्ड पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है.
पढ़ें-राजस्थान के विकास के लिए टैक्स फ्री नहीं, टैक्स वाला बजट लाओः कैलाश मेघवाल