राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर अजमेर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा का पुष्कर दौरा - कोरोना आपदा

अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को पुष्कर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संबंधी समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद देथा ने पुष्कर शेल्टर हाउस में रह रहे साधु संतों और जरुरतमंदो से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी.

अजमेर की खबर, Ajmer news
अजमेर प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा का पुष्कर दौरा

By

Published : Apr 25, 2020, 8:25 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:54 AM IST

पुष्कर (अजमेर).जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को पुष्कर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संबंधी समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद देथा ने पुष्कर शेल्टर हाउस में रह रहे साधु-संतों और जरुरतमंदों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी.

इस बैठक में देथा ने पुष्कर के पिछड़े वार्डों में ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने खाद्य सामग्री और दवा-पानी की व्यवस्था को लेकर अपनी पीड़ा सुनाई. इस पर देथा ने उपखंड अधिकारी देविका तोमर को निर्देश दिए कि सभी की बात सुनकर अभावों को दूर किया जाए. इसके बाद देथा ने वैष्णव धर्मशाला के शेल्टर हाउस में जाकर शरणार्थियों की समस्याओं को जाना और कहा कि मौसम को देखते हुए सभी के लिए रजाई और बिस्तर की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें- अजमेरः जवाहर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे 10 हजार मास्क

वहीं, देथा के बाजारों के दौरे के दौरान जगह-जगह सड़कों पर आवारा गायें घूमते मिली, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए देथा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द पुष्कर में एक अच्छी गोशाला बनाई जाए.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान देथा ने बताया कि कोरोना आपदा से निपटने और लॉकडाउन को लेकर समीक्षात्मक बैठक ली. व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट करते हुए बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर सभी हालातों की जानकारी ली है. वहीं, बाजार खुलने को लेकर उनका कहना था कि बाजार खुलेंगे या नहीं इसको लेकर शनिवार शाम या रविवार तक तस्वीर साफ हो सकती है.

साथ ही जरूरतमंदो तक राहत नहीं पहुचने के सवाल पर देथा ने माना कि लॉकडाउन में लोगो की रोजी-रोटी छीनने से काफी दिक्कतें आ रही है. फिर भी सरकार की ओर से जरूरतमंदो के खाते में पैसे डाले गए है. साथ ही विधायक कोष सहित सरकार और भामाशाह की ओर से भी जरूरतमंदो को फूड पैकेट और खाद्य सामग्री दी जा रही है. इसके साथ ही देथा ने सभी से लॉकडाउन की पालना करने की बात कही है.

पढ़ें- बीजेपी विधायक का आरोप...1 करोड़ 19 लाख 72 हजार दिए भामाशाहों ने जिला कलेक्टर को, मात्र 40 लाख का राशन सामग्री बांटा

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पुष्कर में उपखंड स्तर पर अव्यवस्थाओं की शिकायत लगातार राज्य सरकार तक पहुच रही थी. इसी के चलते प्रभारी सचिव व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनके सामने शिकायतों का अंबार लग गया, जिस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी देविका तोमर को त्वरित गति से इनके निस्तारण के निर्देश भी दिए.

Last Updated : May 24, 2020, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details