राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर IG सैंगाथिर पदभार संभालेंगे, कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता - अजमेर की खबर

अजमेर संभाग के नए आईजी एस सैंगाथिर पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय पहुंचे. पहले से मौजूद अधिकारियों ने आईजी का शिष्टाचार भेंटकर उनका स्वागत किया.

ajmer IG S Sangathir, maintaining law and order is priority, ajmer news, अजमेर IG एस सैंगाथिर का हुआ स्वागत
'कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता'

By

Published : Jan 7, 2021, 1:21 PM IST

अजमेर.संभाग के मुखिया एस सैंगाथिर गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के लिए अजमेर कार्यालय पहुंचे. जहां पर पुलिस के आला अधिकारियों ने निवर्तमान आईजी का फूल मालाओं से स्वागत किया. सभी अधिकारियों ने आईजी सैंगाथिर का शिष्टाचार भेंट करते हुए उनका अजमेर की धरा पर स्वागत किया.

'कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता'

बता दें कि इससे पहले एस सैंगाथिर अजमेर में एसपी पद पर भी रह चुके हैं. राज्य सरकार के तबादलों के बाद जहां अजमेर में एसपी पद पर जगदीश चंद्र को लगाया गया है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक पद पर एस सैंगाथिर को लगाया गया है. सैंगाथिर को अजमेर की कार्यप्रणाली को समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. क्योंकि वह अजमेर में काफी समय तक कार्य कर चुके हैं, लेकिन इस बार अजमेर संभाग की बागडोर उनके हाथ में है. ऐसे में नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर जिले की कमान सैंगाथिर के हाथों में रहेगी.

यह भी पढ़ें:अजमेर: सट्टे की खाई वाली करते हुए चार गिरफ्तार

सैंगाथिर गुरुवार को अजमेर रेंज के मुखिया का पद संभाला. जहां सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नवनियुक्त आईजी सैंगाथिर ने कार्यालय का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिसकर्मियों से भी परिचय लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में कानून व्यवस्था बनाए रखना है. सैंगाथिर ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए दक्ष पुलिसकर्मियों को डीएसटी टीम में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:मावठ बनी वरदान : बारिश होने से लहलहाई फसलें, खिले किसानों के चेहरे

वहीं पूर्व में हुए उनके विवाद को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपना काम करेंगे राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है तो वहीं उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े जिसको लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं बच्चों के कमजोर वर्ग के साथ अन्याय ना हो उसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा जिससे उन्हें भी राहत मिल सके तो वही सैंगाथिर ने यह भी कहा कि भूमाफियाओं पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details