अजमेर.संजीव नार्जरी ने बुधवार को अजमेर ग्रामीण सीओ सर्किल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीओ सर्किल के अधिकारियों के साथ बैठक कर साल भर के कामकाज को लेकर चर्चा की. वहीं, आईजी नार्जरी के उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
मीडिया से बातचीत में आईजी ने क्या कहा
सीओ ग्रामीण अजमेर सर्किल कार्यालय में हुई बातचीत के बाद आईजी संजीव नार्जरी मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष पुलिस में एकरूपता को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया जाता है. इसी के तहत बुधवार को अजमेर ग्रामीण सीओ सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. जिसमें सभी उपाधीक्षक, उनके कामकाज को लेकर चर्चा की गई.