अजमेर. जिले में एक रेलयात्री का मोबाइल और पर्स छीनकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
जीआरपी थाने के कांस्टेबल ने बताया कि जैन मंदिर मदनगंज किशनगढ़ निवासी कुणाल पुत्र मुकेश कुमार 30 दिसंबर को रानीखेत एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठ कर जोधपुर जा रहा था. उसने शिकायत में बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन के निकट मोबाइल पर उसके पिता का कॉल आया. जहां वह गेट पर खड़ा होकर वह बात कर रहा था. इस दौरान ट्रेन की गति धीरे हुई तो नीचे खड़े दो लड़कों ने हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल गिरा दिया.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में CAA लागू करने से नहीं रोक सकती गहलोत सरकारः सतीश पूनिया