राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी की रैली में केवल खाट टूटी और मंच छूटा : गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैलियों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश आए और चले गए, इससे ज्यादा कुछ नहीं. रैलियों में केवल खाट टूटी और मंच छूटा. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक हितों को साधने के लिए चल रहा है.

rahul gandhi rally in rajasthan, gajendra singh shekhawat in ajmer
राहुल गांधी की रैली में केवल खाट टूटी और मंच छूटा...

By

Published : Feb 17, 2021, 12:20 AM IST

अजमेर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैलियों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश आए और चले गए, इससे ज्यादा कुछ नहीं. रैलियों में केवल खाट टूटी और मंच छूटा. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन के सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक हितों को साधने के लिए चल रहा है.

राहुल गांधी की रैली को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया कटाक्ष...

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन ऐसे लोगों और राजनीतिक दलों ने रचा और बुना है, जिनको लोकतंत्र के समर में जनता ने हमेशा नकारा है. ऐसे लोग एक राज्य के क्षेत्र विशेष लोगों के कंधों पर बंदूक रखकर किसान के नाम पर आंदोलन खड़ा कर रहे हैं. कुछ ऐसे राजनीतिक दल भी इनके साथ जुड़े हैं, जिनको आने वाले चुनावों में नकारे जाने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों का किसान इसे भली-भांति समझता है.

पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- पेट्रोल-डीजल के बढ़ती दामों को महंगाई से जोड़ना बिल्कुल गलत

महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए राज में महंगाई दहाई आंकड़े में रहती थी, जबकि मोदी राज में यह पूरी तरह नियंत्रित है और कभी 3.5 प्रतिशत के ऊपर नहीं गई. उन्होंने कहा कि केवल पेट्रोल-डीजल से जोड़कर महंगाई को न देखा जाए. पेट्रो पदार्थों की कीमतें मार्केट से लिंक हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर दाम ऊपर-नीचे होते हैं.

भाजपा में उभरी गुटबाजी की खबरों को शेखावत ने निराधार, निर्थक और अनावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार भाव और विचारधारा के आधार पर चलने वाली पार्टी है. यही कारण है कि आज तक भाजपा में कभी विभाजन नहीं हुआ. हम सब एक परिवार के सदस्य हैं. आम बजट पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने रिफॉर्म्स के लिए जाने जाते हैं. वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत वाला बजट पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details