अजमेर. राजस्थान पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के बाद भी ऑनलाइन ठगी और एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही. जहां लगातार शहर में ठग सक्रिय हैं जो सीधे-साधे लोगों को मदद के नाम पर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.
एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी बता दें कि मंगलवार को एक वृद्ध व्यक्ति को एटीएम मशीन से रुपए निकालने में मदद के नाम पर अपना शिकार बना लिया और चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 10 हजार निकाल लिए. वहीं पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ेंःसोशल मीडिया पर 'ड्रीम गर्ल' बन करता था ठगी, पुलिस ने कसा शिकंजा
पुलिस के अनुसार वारदात के पीड़ित लाडपुरा निवासी बुद्धा सिंह रावत पुत्र रतन सिंह रावत ने थाने पर उपस्थित होकर परिवाद पेश किया था. जिसमें उसने बताया कि वह गत 15 दिसंबर को पुलिस लाइन चौराहा स्थित बैंक एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के लिए गया था जब उसने अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर रुपए निकालना चाहा तो मशीन से रुपए निकले ही नहीं. तभी वहां के बूथ के बाहर पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे मदद करने के नाम पर झांसे में लिया और उसका एटीएम कार्ड से उसे रुपए तो निकाल कर दे दिया, परंतु चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड उसे थमा कर चलता बना दिया.
पढ़ेंःअजमेरः नौकरी का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी का केस दर्ज
बता दें कि वृद्ध व्यक्ति के एटीएम से जाने के बाद जब उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपये और निकलने का संदेश आया तो वह बैंक पहुंचा और मैनेजर से इसकी शिकायत की. तभी बैंक मैनेजर ने जांच कराई तो पता चला कि एटीएम बूथ से एटीएम कार्ड बदल लगाकर रुपए निकाले गए हैं जिस पर उन्होंने बुद्धा सिंह का एटीएम कार्ड हाथ में लेकर देखा तो वह कार्ड बुद्ध सिंह का ना होकर फर्जी निकला.