अजमेर.राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर की फुटबॉल टीम ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. टीम के खिलाड़ियों को बुधवार अजमेर के इंडोर स्टेडियम में सम्मान किया गया.
अजमेर में फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम करीब 5 वर्षों से फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है. इन प्रतियोगिताओं में खेलने वाले खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि देखने वाले खिलाड़ी भी फुटबॉल खेल से प्रोत्साहित हुए हैं. राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर की फुटबॉल टीम ने राज्य स्तर पर झंडे गाड़े हैं. इनमें से अधिकांश खिलाड़ी युवा हैं. जो नगर निगम की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिताओं को कभी देखने जाया करते थे. फुटबॉल मैचेस को देखते हुए उनमें भी फुटबॉल खिलाड़ी बनने का जज्बा कायम हुआ. लगातार अभ्यास के जरिए उन्होंने पहले जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया.