राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट - ajmer news

पुलिस के पुख्ता इंतजामात के साथ सिर पर चादर लिए ये है मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन, जो सोमवार को दरगाह शरीफ में भारी भीड़ के दरमियान सोलहखंभा गेट से करीबी रिश्तेदारों के साथ सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने पहुंचे.

ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट, Khwaja Garib Nawaz's frame

By

Published : Nov 4, 2019, 3:32 PM IST

अजमेर. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह हाजरी देने पहुंचे. जहां उन्होंने कामयाबी की दुआ मांगते हुए अकीदत की चादर पेश कर जिंदगी में कामयाबी की दुआएं मांगी.

अजय देवगन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

जहां दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए आस्ताना-ए-शरीफ के करीब में अजय देवगन और उनके करीबी रिश्तेदारों की दस्तारबंदी की और तबर्रुक पेश किया. अजय देवगन ख्वाजा गरीब नवाज में बेहद अकीदत रखते है, यही वजह है कि जब भी राजस्थान शूटिंग के लिए आते हैं और वक्त मिलता है तो अजमेर खिंचे चले आते है.

पढ़ेः हिल स्टेशन माउंट आबू में सैलानियों को सुहाने लगा है सर्द मौसम, न्यूनतम पारा 13 डिग्री पर पहुंचा

सोमवार को ख्वाजा साहब की महाना छटी शरीफ थी. जिसकी वजह से जायरीन की काफी तादाद नजर आई. यही वजह है कि आस्ताना शरीफ में जियारत के बाद अजेय देवगन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ज्यादा होने की वजह से अजय देवगन को पुलिस और उनके गार्ड ने देवगन को घेरे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details