अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा बुधवार शाम अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन और सैंपलिंग को तेज किया जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं.
पढ़ें-अजमेर में धारा 144 को 21 मई तक बढ़ाया, शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही जा सकेंगे
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रोगियों की सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन के लिए प्रभावी तरीके से काम की जाए. देथा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी लाने के लिए आगामी 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इसकी जिले में सख्ती से पालना करवाई जाए. सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती करें. सिर्फ उन्हीं गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ चलने दिया जाए, जिनके लिए गाइडलाइन में अनुमति दी गई है. शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में विवाह समारोहों पर भी नजर रखी जाए.