राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Budget 2021-22: राज्य बजट में अजमेर जिले को मिली कई सौगातें, सैकड़ों करोड़ रुपये के होंगे विकास कार्य - Rajasthan industry budget 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया. इस प्रस्तुत बजट में अजमेर जिले को कई सौगातें मिली हैं. अजमेर जिले के लिए 29 विकास कार्यों की घोषणा हुई है. इनमें मेडिकल कॉलेज, आयुष अनुसंधान केंद्र, ट्रॉमा सेंटर, मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम सहित कई प्रमुख घोषणाएं हैं.

ajmer district received many gifts
राज्य बजट में अजमेर जिले को मिली कई सौगातें

By

Published : Feb 24, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने बजट में अजमेर को कई सौगातें दी हैं. इनमें अजमेर संभाग मुख्यालय पर चरणबद्ध रूप से पब्लिक हेल्थ कॉलेज की स्थापना की जाएगी. अजमेर शहर के मध्य स्थित मेडिकल कॉलेज को कायड़ में स्थानान्तरित किया जाएगा, जिससे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर के विस्तार के लिए भूमि भी उपलब्ध हो सकेगी. इसके निर्माण में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जाएगी. मेडिकल कॉलेज अजमेर में 50 बेड क्षमता के नवीन आईसीयू एवं 20 बेड क्षमता के एनआईसीयू विकसित किए जाएंगे. अजमेर में ट्रॉमा सेन्टर विकसित किए जाएंगे.

इतना ही नहीं, यहां आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी के एकीकृत महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे. शैक्षिक संभाग अजमेर में विशेष योग्यजन वाले आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. निम्बार्क तीर्थ व शिवाजी नगर किशनगढ़ के संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा. संभाग मुख्यालय पर खेलों के लिए मल्टीपरपज इंडोर हॉल तैयार करवाए जाएंगे. युवाओं को अच्छी सुविधा देने के लिए यूथ हॉस्टल की साज-सज्जा व सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जाएंगे. राजकीय पशु चिकित्सालय बोराडा-किशनगढ़ को राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा. अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अध्ययन की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन का निर्माण मसूदा अजमेर में करवाया जाएगा. जिले में 5 उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ें :भरतपुर: प्रियंका गांधी से एक मुलाकात के बाद दुष्कर्म पीड़िता को मिली सुरक्षा, 10 महीने बाद जगी न्याय की उम्मीद

राजकीय वृद्धाश्रम पुष्कर की क्षमता 25 से बढ़ाकर 50 वृद्धजन की जाएगी. बच्चों में नशे की प्रवृति रोकने तथा उन्हें ऐसी परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए नेहरू बाल संरक्षण कोष के तहत अजमेर संभाग मुख्यालय पर समेकित बाल पुनर्वास केन्द्र के स्थापना स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से चरणबद्ध रूप से किया जाना प्रस्तावित है.

सड़क मार्गों के मेजर रिपेयर कार्य...

केकड़ी शहर की सड़क का 2 लेन से 4 लेन में चौड़ाइकरण (केकड़ी), एनएच-79 से झिपिया वाया राताकोट (मसूदा), नये बस स्टैंड किशनगढ़ से फरासीय फाटक (किशनगढ़) करवाए जाएंगे.

राज्य मार्गों के विकास कार्य...

ब्यावर-मसूदा-गोयला (एसएच-26ए)- 146 करोड़ 34 लाख रुपए, अराई-सरवाड़ (एसएच-7ई)- 111 करोड़ 24 लाख रुपए, मांगलियावास-पादूकलां (एसएच-102)- 134 करोड़ 38 लाख रुपए, ब्यावर-पीसांगन-टहला-कोट-अलनियावास (एसएच-59 एवं 104)- 132 करोड़ 77 लाख रुपए, किशनगढ़-अराई-मालपुरा (एसएच-7ई) - 162 करोड़ 22 लाख रुपए से करवाए जाएंगे. आदर्श नगर में 2, दोराई-अजमेर में एक आरओबी के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करायी जाएगी. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से नसीराबाद एवं किशनगढ़ में आवासों का निर्माण करावाया जाएगा. धार्मिक नगरी पुष्कर के पवित्र सरोवर में बारिश के पानी के साथ गंदगी को जाने से रोकने संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए डीपीआर बनायी जाएगी.

वर्ष 2020-21 में बीसलपुर पेयजल परियोजना के अंतर्गत पंचायत समिति केकड़ी, सरवाड़ एवं सावर के 192 गांव एवं 99 ढाणियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा की गई थी. आगामी वर्ष में 725 करोड़ रूपए की इस परियोजना का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. आगामी वर्ष में रिपेयर-रिनोवेशन-रेस्टोरेशन योजना के अन्तर्गत अजमेर के विभिन्न जलाशयों के कार्य किए जाएंगे. इससे किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. सीवरेज सुविधा से वंचित केकड़ी व बिजयनगर में फिकल स्लेज ट्रीटमेंट प्लान्ट स्थापित किए जाएंगे.

सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू तीर्थस्थल पुष्कर, सिख तीर्थस्थल पुष्कर, मुस्लिम तीर्थस्थल सरवाड़ दरगाह के धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाए जाएंगे पर्यटकों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए पुष्कर स्थित होकरा में 90 हेक्टेयर में तथा सूरजकुण्ड में 150 हेक्टेयर में टूरिज्म कॉम्पलेक्स के लिए बहुउद्देश्य योजना बनाई जाएगी. किशनगढ़ (गांधी नगर) थाने को सीआई स्तर थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा. उच्च सुरक्षा कारागार, अजमेर के सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण संबंधी कार्य करवाये जाने प्रस्तावित है. नसीराबाद में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोला जाएगा. वहीं, किशनगढ़ में नई उपतहसील खोली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details