अजमेर. अजमेर जिला परिषद में जिला प्रमुख का पद संभालने के बाद से ही सुशील कंवर पलाड़ा ने जनसेवा के कार्य शुरू कर दिए हैं. ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला परिषद में हर सप्ताह जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जनसुनवाई के दौरान आने वाली ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है.
मंगलवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की जनसुनवाई में जिले की कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. क्रमवार प्रत्येक ग्रामीणों को जनसुनवाई में अपनी समस्या रखने का मौका मिला. जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने बताया कि ग्रामीण जनता से उन्हें प्रेम, सम्मान और समर्थन मिला है. यही वजह है कि वह जनसेवा के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई करते हैं. जनसुनवाई में सभी ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.