अजमेर.देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती गुरुवार को पूरा देश मना रहा है. इस क्रम में अजमेर में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई है. इस दौरान कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
गोष्ठी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने देश की अखंडता और तरक्की के लिए इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला है. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी की जयंती मनाई है. जैन ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में जो कार्य किए हैं, उसे देश कभी नहीं भुला सकता.
यह भी पढ़ें-सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, अलवर के चूड़ी मार्केट में आग से हुए नुकसान के लिए मांगा मुआवजा
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ ही देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए इंदिरा गांधी ने जो निर्णय लिए उसी का ही परिणाम है कि देश मजबूती के साथ आज भी खड़ा है. बैंकों को राष्ट्रीयकृत करने में इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अपने दृढ़ निश्चय के कारण ही लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते हैं. इंदिरा गांधी का बलिदान पार्टी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए था, जिसे देशवासी कभी नहीं भुला सकते.