राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती

अजमेर में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. साथ ही विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है.

Ajmer news, Indira Gandhi birth anniversary, former pm Indira Gandhi
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती

By

Published : Nov 19, 2020, 4:13 PM IST

अजमेर.देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती गुरुवार को पूरा देश मना रहा है. इस क्रम में अजमेर में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई है. इस दौरान कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

अजमेर में मनाई गई इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती

गोष्ठी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने देश की अखंडता और तरक्की के लिए इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डाला है. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी की जयंती मनाई है. जैन ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में जो कार्य किए हैं, उसे देश कभी नहीं भुला सकता.

यह भी पढ़ें-सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, अलवर के चूड़ी मार्केट में आग से हुए नुकसान के लिए मांगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ ही देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए इंदिरा गांधी ने जो निर्णय लिए उसी का ही परिणाम है कि देश मजबूती के साथ आज भी खड़ा है. बैंकों को राष्ट्रीयकृत करने में इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अपने दृढ़ निश्चय के कारण ही लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते हैं. इंदिरा गांधी का बलिदान पार्टी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए था, जिसे देशवासी कभी नहीं भुला सकते.

एनएसयूआई ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती

अजमेर संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की जयंती मनाई है. कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार के पास इंदिरा गांधी का भित्ति चित्र भी बनाया, ताकि कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी खासकर छात्राएं इंदिरा गांधी के भित्ति चित्र को देखकर उनसे प्रेरणा ले सके.

अजमेर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की 103वीं जयंती मनाई है. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की दीवार पर इंदिरा गांधी का भित्ति चित्र बनवाया और उस भित्ति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-जोधपुर पर कोरोना का संकट! अगर सतर्क नहीं हुए तो हालात होंगे बेकाबू...क्या कहती है रिपोर्ट

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि कॉलेज की दीवार पर प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भित्ति चित्र बनवाने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी के जीवन आदर्शों एवं देश के लिए उनके योगदान के बारे में जानकारी मिल सके. एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि अपने मजबूत इरादों की वजह से इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. उनके भित्ति चित्र से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी. खासकर कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राएं भी इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details