राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: जिला कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश - स्मार्ट सिटी के कार्य

अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए. अजमेर नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि आगामी राजस्थान दिवस यानी 30 मार्च को कई कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. ऐसे में इन कामों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Ajmer News, अजमेर जिला कलेक्टर, स्मार्ट सिटी के कार्य
अजमेर जिला कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Mar 17, 2021, 4:29 PM IST

अजमेर.शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जायजा लिया और इन्हें गति देने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने 30 मार्च तक कई कामों का लोकार्पण करवाने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए.

पढ़ें:अलवर: जीपीएस से होगी पानी के टैंकरों की मॉनिटरिंग, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जाएंगे पानी के कनेक्शन

अजमेर नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि हर बुधवार को जिला कलेक्टर स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लेते हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यों को देखा और जल्द से जल्द काम को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी राजस्थान दिवस यानी 30 मार्च को कई कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. ऐसे में इन कामों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है.

अजमेर जिला कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का लिया जायजा

पढ़ें:डूंगरपुर: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बैठक में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, सहयोग नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

आयुक्त खुशाल यादव ने कहा कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी निर्माण करने वाली कंपनी को जिला कलेक्टर ने काम की गति बढ़ाने और इसके कारण लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए निर्देशित किया. यादव ने कहा कि सूचना केंद्र ऑडिटोरियम और मसाला चौक का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. संभवना है कि इसे 30 मार्च तक आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details