राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तौकते तूफान को लेकर अजमेर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, सतर्कता बरतने के निर्देश - अजमेर में तूफान

राजस्थान में तौकते तूफान के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो चुका है. सोमवार को जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेज बारिश और हवाओं से कोई जान माल की हानि ना हो इसके लिए शहर और देहात क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतें.

अजमेर न्यूज, Tauktae cyclone in ajmer, राजस्थान में तौकते तूफान
अजमेर जिला प्रशासन तौकते तूफान को लेकर सतर्क

By

Published : May 17, 2021, 8:27 PM IST

अजमेर.तौकते तूफान को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. इस कड़ी में अजमेर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों और आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को विशेष सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.

कोरोना संकट टला नहीं है वहीं तौकते तूफान की आहट ने लोगों को दहशत में ला दिया है. तेज बारिश और हवाओं से कोई जान माल की हानि ना हो इसके लिए शहर और देहात क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए है.

अजमेर जिला प्रशासन तौकते तूफान को लेकर सतर्क

राजपुरोहित ने बताया कि तेज हवाओं और बारिश से बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं हो इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा गया है. साथ ही हाइवे और मुख्य मार्गों पर पेड़ गिरने की घटना होने पर तत्काल पेड़ों को हटाए जाने की कार्रवाई के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-तौकते की तबाही: बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक और 2 पशुओं की मौत

इसके अलावा नागरिक सुरक्षा, एसडीआरएफ, दमकल सहित सभी विभागों को सचेत किया गया कि कई भी किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तत्वरित कार्रवाई करें. ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर जो लोग कच्चे घरों में रहते है उन्हें पक्की ईमारत में आश्रय लेने के लिए कहा जा रहा है. जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से जिले के सभी स्थानों से जानकारियां जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details