राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सबस्टेशन के रखरखाव के लिए अजमेर डिस्कॉम चलाएगा अभियान - अजमेर डिस्कॉम का अभियान

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने 26, 27 व 28 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर एवं 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाएगा.

Ajmer Discom Campaign, Campaign for Maintenance of Transformer
ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सबस्टेशन के रखरखाव के लिए अजमेर डिस्कॉम चलाएगा अभियान

By

Published : Feb 25, 2021, 9:40 PM IST

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने 26, 27 व 28 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर एवं 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाएगा.

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए अजमेर डिस्कॉम की ओर से 26, 27 व 28 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में पावर ट्रांसफार्मर एवं विद्युत सब-स्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रतिदन अपने निष्पादित कार्य का विवरण निश्चित प्रारूप में मुख्य अभियंता (एम एंड पी/ आईटी) एवं मॉनिटरिंग सेल में प्रस्तुत करनी होगी.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव : विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन हुए 33 नामांकन, 14 बार के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने नहीं भरा नामांकन

भाटी ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए निदेशक तकनीकी केएस सिसोदिया को नागौर वृत्त, मुख्य अभियंता (एम एंड पी/आईटी) को उदयपुर, राजसमंद व डूंगरपुर वृत्त, मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) को सीकर एवं झुंझुनू वृत्त, अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी) उदयपुर को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा वृत्त, अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी) अजमेर को अजमेर शहर वृत्त, अजमेर जिला वृत्त एवं भीलवाड़ा वृत्त के लिए नोडल अधिकारियों के रूप में नामित किया गया है.

भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शटडाउन की जानकारी सभी जगह प्रचारित एवं प्रकाशित कराएं. इस अभियान में किसी भी लापरवाही को गंभीरता से देखा जाएगा एवं सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details