राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर डिस्कॉम राजस्व वसूली : पहले दिन काटे 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

अजमेर डिस्कॉम ने राजस्व वसूली के पहले दिन 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए. अजमेर डिस्कॉम के विशेष राजस्व वसूली अभियान के तहत 6207 उपभोक्ताओं से 11.92 करोड़ रुपयों की वसूली की गई. यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा.

Ajmer Discom Revenue Recovery,  Ajmer Discom,  Revenue Recovery Ajmer
अजमेर डिस्कॉम राजस्व वसूली

By

Published : Mar 22, 2021, 9:10 PM IST

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए सख्ती शुरू कर दी गयी है. पहले दिन डिस्कॉम के साढे नौ सौ से ज्यादा अधिकारियों ने 6207 उपभोक्ताओं से 11.92 करोड़ रुपयों की वसूली की. बिल नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए. इन पर निगम का करीब 5.48 करोड़ रुपयों का बकाया था. निगम द्वारा 27 मार्च तक राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं. इस पूरे अभियान की निगरानी खुद प्रबन्ध निदेशक कर रहे हैं. भाटी ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त में 634 उपभोक्ताओं से 65 लाख 17 हजार, भीलवाड़ा वृत्त में 859 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 15 लाख 18 हजार, नागौर वृत्त में 755 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 9 लाख 35 हजार, अजमेर शहर वृत्त में 441 उपभोक्ताओं से 51 लाख 61 हजार, सीकर वृत्त में 721 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 42 लाख 52 हजार, झुंझुनू वृत्त में 642 उपभोक्ताओं पर 73 लाख 54 हजार, उदयपुर वृत्त में 617 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 8 लाख 35 हजार, राजसमंद वृत्त में 206 उपभोक्ताओं से 36 लाख 95 हजार, बांसवाड़ा वृत्त में 357 उपभोक्ताओं से 43 लाख 44 हजार, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 507 उपभोक्ताओं से 67 लाख 27 हजार, डूंगरपुर वृत्त में 237 उपभोक्ताओं से 16 लाख 64 हजार, प्रतापगढ़ वृत्त में 126 उपभोक्ताओं पर 28 लाख 99 हजार तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने 105 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपयों की वसूली की.

पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

भाटी ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त से 43, भीलवाड़ा वृत्त से 151, नागौर वृत्त से 310, अजमेर शहर वृत्त से 102, सीकर वृत्त से 205, झुंझुनू वृत्त से 309, उदयपुर वृत्त से 509, राजसमंद वृत्त से 26, बांसवाड़ा वृत्त से 238, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 406, डूंगरपुर वृत्त से 161, प्रतापगढ़ वृत्त से 243 तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने 104 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि नही जमा कराने के कारण इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए विद्युत संबंध विच्छेद कर दिए गए हैं. इन सभी उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 5 करोड़ 48 लाख 97 हजार रुपयों का बकाया था.

भाटी ने बताया कि निगम का इस वित्तीय वर्ष 103 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है. भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सभी अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराएं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम के कैश काउंटर सुबह 9 से सांय 7 बजे तक खुले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details