अजमेर. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें उर्स का आगाज होने जा रहा है. देश और दुनिया से जायरीन अजमेर पहुंचने लगे हैं. उर्स के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रणनीति (Ajmer Dargah urs security management) तैयार कर ली है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :जहां से जायरीन की आवाजाही रहती है प्रशासन ने उन रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात किए हैं. दरगाह के बाहर और भीतर भी पुलिस कर्मी हर आने जाने वाले पर निगाह रखे हुए हैं. इसके अलावा सादा वर्दी में भी बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई. यह पुलिस कर्मी संदिग्ध एवं जेब कतरों पर विशेष निगाह रखेंगे. दरगाह में बेग या अन्य कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 810 वां उर्स का आगाज यह भी पढ़ें- Ajmer Sharif 810th Urs : 809 वर्ष पहले शुरू की गई इस पारंपरा को आज भी निभा रहे मलंग, कुछ यूं दिखाते हैं हैरतअंगेज कारनामे
कायड़ विश्राम स्थली से होटल और गेस्ट हाउस तक पुलिस की मुस्तेदी :जायरीन के ठहरने की व्यवस्था कायड़ विश्राम स्थली में की गई है. कायड़ विश्राम स्थली पर भी पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं. इसके अलावा जायरीन होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला में भी अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार ठहर रहे हैं. खुफिया पुलिस की पैनी नजर होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों पर रहेगी. दरगाह के सभी गेटों पर पुलिस जाप्ता लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- Ajmer Sharif 810th Urs : ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से उतारा गया संदल, जायरीन में संदल पाने की मची होड़
मुख्य निजाम गेट पर मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम लगाया गया है. दरगाह में लगे कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. इधर दरगाह में जन्नती दरवाजा खुल चुका है और उर्स का आगाज भी हो गया है जो छोटे कुल की रस्म तक खुला रहेगा.