अजमेर.सोमवार को अल सुबह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आम जायरीन के लिए खोल दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन (Corona Guideline) के अनुसार सुबह दरगाह के खादिम और स्थानीय लोगों ने दरगाह में हाजिरी लगाई और देश-दुनिया से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ की.
दरगाह खुलने के साथ ही अब जायरीन के आने की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे 73 दिन ठप पड़े कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है. राज्य सरकार के निर्णय से लोगों में खुशी है. हालांकि, गाइडलाइन के अनुसार दरगाह (Ajmer Dargah) में आने वाले जायरीन फूल, चादर और बाकि चीजें नहीं चढ़ा पाएंगे. इसके अलावा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. दरगाह में सैनिटाइजेशन मशीन की व्यवस्था की गई है. वहीं, दरगाह में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
दरगाह के खादिम सैयद फैसल हुसैन चिश्ती ने बताया कि दरगाह परिसर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए दरगाह कमेटी की तरफ से तमाम तैयारियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वाले दरगाह खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हुआ. देश और दुनिया में ख्वाजा की सभी चाहने वालों के लिए दरगाह में सुबह दुआ की गई है.