अजमेर.मुस्लिम धर्मगुरु और दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने यहां प्रेस वार्ता में कश्मीर मुद्दे पर कहा कि देश की प्रमुख दरगाह के सज्जादा नशीन के उत्तराधिकारी कश्मीर में 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक युवाओं को शांति का संदेश देंगे.
अजमेर दरगाह दीवान ने की प्रेस वार्ता सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के मौजूदा हालात देखते हुए अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन खान की सदारत में देश की प्रमुख दरगाह के सज्जादा नशीन के उत्तराधिकारी कश्मीर के युवाओं को अमन शांति का संदेश देंगे. इस डेलीगेशन में सभी युवा शामिल रहेंगे.
ये पढें: 75 हजार भर्तियों को लेकर गहलोत सरकार गंभीर, जल्द होगी समीक्षा बैठक
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालातों और कश्मीर में शांति बनाने को लेकर दरगाह दीवान ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें दरगाह दीवान ने बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. वहां के लोग सूफिज्म को मानते हैं, वहां के युवाओं को पैगाम देना जरूरी है. जिसके लिए देश की प्रमुख दरगाह, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना आदि के सज्जादा नशीन शामिल है. इनका एक डेलिगेशन रवाना किया जा रहा है.
ये पढें:चोर पेशेवर नहीं.. फिर भी पुलिस के हाथ खाली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की वारदात का अब तक नहीं हुआ खुलासा
बता दें कि, यह डेलिगेशन 12 अक्टूबर को वहां पहुंचेगा और 14 अक्टूबर तक वहीं रहेगा. जहां सज्जादा नशीन वहां की दरगाह में जाकर युवाओं को संबोधित करेंगे. जिससे बाहर के मुल्कों से जो गलतफहमियां फैलाई जा रही है, उसे दूर किया जा सके. इसके लिए 18 से 20 लोगों के डेलिगेशन को रवाना किया जा रहा है.
वहीं डेलिगेशन में जा रहे अजमेर दरगाह के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन ने बताया कि कश्मीर में शांति कायम हो, मोहब्बत का पैगाम कारगर हो, वहां के लोगों को हिंदुस्तान की मुख्यधारा से जोड़ना है. हम पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहते हैं. हम कश्मीरियों को मोहब्बत का संदेश देंगे और आगे और भी काम करेंगे.