अजमेर.अजमेर के दरगाह बाजार के दुकानदारों ने दूसरे दिन भी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. व्यापारी अब दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह को थाने से हटाने की मांग पर अड़ गए हैं. अजयमेरु व्यापारिक महासंघ सहित दरगाह बाजार और अन्य बाजारों के संगठनों की बैठक में व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का ही निर्णय (Shopkeepers Decided To Close The Shops) लिया है.
व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन को व्यापारियों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है. यही वजह है कि घटना के बाद अभी तक किसी अधिकारी ने उनसे वार्ता नहीं की. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स का आगाज हो चुका है. उर्स के मद्देनजर जायरीनों की आवक बढ़ गई है. बावजूद इसके दरगाह बाजार बंद है. इससे जायरीन परेशान हैं. वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है. बता दें कि बुधवार देर शाम को एक दुकानदार के साथ दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए दुकानदार लामबंद हो गए और दुकाने बंद कर दीं.