राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में करोड़ों की लागत निर्मित डेयरी प्लांट बना खंडर - Dairy Plant Closed

अजमेर में करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बताया जा रहा है कि अब डेयरी प्लांट पर जमीनों से जुड़े कारोबारियों की भी नजर है.

ajmer news, मसूदा डेयरी प्लांट न्यूज, डेयरी प्लांट बंद, रखरखाव के अभाव में खंडर,

By

Published : Aug 18, 2019, 6:01 PM IST

मसूदा(अजमेर). जिले के विजयनगर शहर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बता दें कि डेयरी प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं डेयरी प्लांट के खंडर में बदल जाने से ग्रामीणों और दूध के व्यापार से जुड़े लोगों में रोष व्याप्त है.

अजमेर में करोड़ों की लागत निर्मित डेयरी प्लांट बना खंडर

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 1982 में डेयरी प्लांट की स्थापना की थी. लेकिन वर्षों से बन्द पड़े इस प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि अजमेर डेयरी प्रमुख रामचंद्र चौधरी इसी क्षेत्र में राजनीति में वर्षों से सक्रिय हैं. इसके बावजूद भी जिले में स्थित यह डेयरी प्लांट खंडर बन चुका है.

पढ़ें- जयपुर के तर्ज पर अब इन जिलों में भी चलेगी लो फ्लोर बसें

वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि डेयरी प्लांट के जमीन की कीमत करोड़ों रूपए है. उन्होंने बताया कि जमीनों से जुड़े कारोबारी की भी इस पर नजर है, इसलिए डेयरी प्लांट को चालू नहीं होने दिया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने बताया कि यह प्लांट अगर चालू होता है, तो सबको फायदा है. दुधियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर होने के कारण ट्रांसपोट का खर्च दोनों तरफ से बचेगा. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों और दुधियों ने सरकार से मांग की है कि प्लांट को शीघ्र चालू करावाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details