मसूदा(अजमेर). जिले के विजयनगर शहर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित करोड़ों कि लागत का डेयरी प्लांट रखरखाव के अभाव में खंडर में बदल चुका है. बता दें कि डेयरी प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं डेयरी प्लांट के खंडर में बदल जाने से ग्रामीणों और दूध के व्यापार से जुड़े लोगों में रोष व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 1982 में डेयरी प्लांट की स्थापना की थी. लेकिन वर्षों से बन्द पड़े इस प्लांट की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि अजमेर डेयरी प्रमुख रामचंद्र चौधरी इसी क्षेत्र में राजनीति में वर्षों से सक्रिय हैं. इसके बावजूद भी जिले में स्थित यह डेयरी प्लांट खंडर बन चुका है.