अजमेर.जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के आदेशों के बाद पटाखा व्यवसायियों में अब हड़कंप मच चुका है. पटेल मैदान और अरबन हाट बाजार को प्रशासन द्वारा चिन्हित करते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि अब वे केवल इन 2 जगहों पर आकर ही पटाखे बेचेंगे तो ही उन्हें पटाखे बेचने का लाइंसेंस दिया जाएगा.
इस फैसले को लेकर लामबंद हुए पटाखा व्यापारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र पेश किया. पटाखा व्यापारियों ने मांग की है के उन्हें पटाखे की दुकानें खुले में लगाने की इजाजत दे दी जाए. क्योंकि एक ही जगह पर पटाखे की दुकानें लगने से एक चिंगारी से सभी दुकानों में आग लगने का खतरा रहता है.