अजमेर. शनिवार को जयपुर रोड स्थित बीजेपी कार्यालय (Ajmer countryside BJP office bearers meeting) में अजमेर देहात भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई. हाल में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर भाजपा ने रणनीति तैयार की है. खास बात यह रही कि बैठक में शामिल कार्यकर्त्ता अपने साथ घर से भोजन के लिए टिफिन लेकर आए. बैठक के बीच सभी ने साथ मिलकर भोजन किया. साथ में घर से लाए भोजन करने की अजमेर देहात भाजपा ने नई परिपाटी शुरू की है.
भाजपा देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि 15 जून को बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी. उस बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं. उसकी क्रियांविति के लिए जिला स्तर पर रणनीति तैयार की गई है. जिससे निर्णय के विषय को बूथ स्तर तक ले जाया जा सके. उन्होंने बताया कि 11 से 1 बजे तक जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई है. वहीं 1 से 4 बजे तक जिला कार्यसमिति और 4 से 5 बजे तक मंडल के अध्यक्षों की जिला महामंत्रियों के साथ बैठक हुई है. उन्होंने बताया कि बूथ समिति और पन्ना प्रमुख के निर्माण का कार्य और समर्पण निधि कोष का कार्य भी चल रहा है.अगले तीन दिन में इन कार्यो को पूर्ण करना है. उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले से लेकर बूथ स्तर तक योग शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आजादी के 75वां अमृत उत्सव भी चल रहा है. लिहाजा जिले में 75 योग शिविर लगाए जाएंगे.
पढ़ें:धौलपुर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित
पढ़ें:बीजेपी कार्यसमिति बैठक: वसुंधरा राजे 3 घंटे ही मीटिंग में रहीं, बिना संबोधन के चली गईं
देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि इसके अलावा 22 जून को सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि है. वहीं 23 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी पुण्यतिथि है. दोनों महापुरुषों की पुण्यतिथि मनाते हुए भाजपा बड़ा संपर्क अभियान छेड़ रही है. इन दो दिनों में भाजपा कार्यकर्त्ता घर घर जाकर मोदी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को पत्रक के माध्यम से पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश पर 25 जून 1975 को आपातकाल थोपा था. भाजपा 25 जून को आपातकाल के विरोध में धरना देगी. इसके लिए भी बैठक में रणनीति तैयार की जा रही है. देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से पर्यावरण पखवाड़े की शुरुआत होगी, जो 6 जुलाई तक सम्पन्न होगी. इस पखवाड़े में आमजन को साथ लेकर जगह-जगह पौधरोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन सब कार्यो की जिम्मेदारी अलग अलग पदाधिकारियों को सौपी गई है.
पढ़ें: Vasundhara In BJP Meet: कार्यसमिति में पहुंची वसुंधरा राजे, नेताओं में प्रवेश को लेकर हुई धक्का मुक्की और गाली गलौज
टिफिन गोठ की हुई शुरुआत:विधायक देवी शंकर भूतड़ा नेबताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह का निर्देश है कि भाजपा की बैठकों में टिफिन गोठ को भी शामिल किया जाए. इसके तहत शनिवार से टिफिन गोठ की शुरुआत की गई है. पदाधिकारी अपने घर से भोजन टिफिन में लेकर आए हैं. बैठक के बीच के अंतराल में सब ने घर से लाए गए भोजन का गोठ के रूप में आनन्द लिया. ऐसा पहली बार बैठक के बाद किया है. उन्होंने बताया कि इस नई परिपाटी को आगे बढ़ाया जाएगा. बैठक में देहात भाजपा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इनके अलावा नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा और पुष्कर से विधायक सुरेश रावत भी मौजूद रहे. जबकि ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत बैठक में नहीं आए. बैठक का उद्देश्य पिछले दिनों भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों के लिए क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार करना था.