राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर निगम उपचुनाव : वार्ड 28 से कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने...किशनगढ़ के वार्ड 46 में निर्दलीयों ने भी ठोंकी ताल - Ajmer by-election

अजमेर शहर के नगर निगम वार्ड 28 से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आमने-सामने हैं. वहीं किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 में उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी ताल ठोंकी है.

By

Published : Jul 16, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:36 PM IST

अजमेर.अजमेर नगर निगम के वार्ड नंबर 28 के उपचुनाव 26 जुलाई को होने हैं. उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.

आज शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी गीता जांगिड़ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बेला शर्मा पहले ही अपना नाम दाखिल कर चुकी हैं.

वार्ड 28 के उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सक्रिय नजर आ रही हैं. भाजपा वार्ड में अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है. यही वजह है कि पूर्व पार्षद भारती जांगिड़ की बहन गीता जांगिड़ को बीजेपी ने टिकट दिया है.

पढ़ें- कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात

दरअसल भारती जांगिड़ की मौत कोरोना से हो गई थी. भाजपा ने भारती जांगिड़ की बहन गीता जांगिड़ को टिकट देकर उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड खेला है. इधर कांग्रेस भी वार्ड में अपने पुराने कार्यकर्ताओं बेला शर्मा को मैदान में उतारा है.

बेला शर्मा ने पिछली बार वार्ड 28 से टिकट मांगा था. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इस बार कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है. कांग्रेस प्रत्याशी बेला शर्मा वार्ड में सक्रिय रही हैं. लिहाजा भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि वार्ड 28 में पार्षद उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी 19 जुलाई तक है. वहीं 26 जुलाई को चुनाव होने हैं. पार्षद उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी रुचि दिखाते नजर आए.

किशनगढ़ में भी वार्ड 46 के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 46 में उपचुनाव में कांग्रेस, बीजेपी प्रत्याशियों सहित दो निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने पन्नालाल सांखला और बीजेपी ने भैरूं लाल सैनी को मैदान में उतारा है. बता दें कि वार्ड 46 से त्रिलोक सैनी पार्षद थे. वहीं अब्दुल गफ्फार और रविंद्र सैनी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव में ताल ठोंकी है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details