राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला डॉक्टर का तबादला निरस्त करवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन - अजमेर कांग्रेस कार्यकर्ता का प्रदर्शन

अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का आक्रोश फुट पड़ा है. अजमेर फॉयसागर रोड स्थित काली माता मंदिर के पास सरकारी डिस्पेंसरी में तैनात डॉ. सुनीता टेकचंदानी का तबादला किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसके बाद कांग्रेस सेवादल, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और कांग्रेस की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर तबादला निरस्त करने की मांग चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की है.

ajmer news, congress workers, अजमेर समाचार, महिला डॉक्टर का तबादला

By

Published : Oct 1, 2019, 2:18 PM IST

अजमेर. जिले में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का आक्रोश फुट पड़ा है. दरअसल अजमेर फॉयसागर झील रोड स्थित काली माता मंदिर के पास सरकारी डिस्पेंसरी में तैनात डॉ. सुनीता टेकचंदानी का तबादला किसी अन्य जगह पर होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इन कार्यकर्ताओं ने डॉ टेकचंदानी का तबादला निरस्त करवाने के लिए कोशिश किए, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है. इसके बाद उन्होंने डिस्पेंसरी पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किए.

अजमेर में महिला डॉक्टर का तबादला निरस्त करवाने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का प्रदर्शन

बात दें कि अजमेर में डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ कांग्रेस में असंतोष बढ़ता जा रहा है. लोकसभा उप चुनाव में जीतने के बाद डॉ. रघु शर्मा अजमेर लोकसभा की जनता के बीच फिर कभी नहीं लौटकर आए. इसके बाद विधानसभा चुनाव में केकडी विधानसभा से जीतने के बाद वह केकड़ी तक ही सीमित रह गए. फिलहाल वे अभी स्वास्थ्य मंत्री हैं. ऐसे में अजमेर की जनता और कांग्रेसी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- संभव है स्वच्छ भारत, जिसका सपना गांधी ने देखा था

चुनाव में दिन-रात एक करने वाले कार्यकर्त्ताओं के काम तो छोड़िए, जयपुर दरबार में कार्यकर्त्ताओं को पहचानने से भी इंकार कर दिए. यही वजह है कि यह असंतोष खुलकर सामने आने लगा है. बता दें कि अजमेर के फॉयसागर रोड क्षेत्र में कई वार्ड है. जहां सरकारी डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉ. सुनीता टेकचंदानी के सेवा भाव से क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित है.

यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370: केंद्र के फैसले की संवैधानिक वैधता पर 14 नवंबर से होगी सुनवाई

डॉ. टेकचंदानी का तबादला होने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने विभाग से तबादला निरस्त करने की मांग की थी. लेकिन उनका तबादला निरस्त नही हुआ. इसके बाद क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और कांग्रेस की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर तबादला निरस्त करने की मांग चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details