अजमेर. जिले से ऑनलाइन पैसे ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल शुक्रवार को सनी बाकोलिया नाम के युवक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए खाना मंगवाया था. खाने में फुल तंदूरी चिकन ऑर्डर किया था लेकिन डिलीवरी ब्वाय फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन दे गया.
फुल चिकन की जगह हॉफ चिकन आने से युवक ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया में की. शिकायत पर उसे फूड ऐप हेल्पलाइन से कॉल आया उसमें डिलीवरी किए गए तंदूरी चिकन का फोटो मांगा. सनी ने डिलीवरी में गड़बड़ी पर भुगतान रिफंड करने की बात कही लेकिन कॉलर ने इंकार कर दिया