अजमेर.शहर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रविवार को संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का जायजा लिया. कलेक्टर में जेएलएन अस्पताल में बने कोविड-19 केयर वार्ड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने का एक मात्र तरीका यह है कि, लोगों जागरूक हो और बचाव करे. इसके अलावा अब ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कराई जाए. इसको लेकर भी चिकित्सकों से बातचीत की गई. जिला कलेक्टर ने यूरोलॉजी विभाग में भी मरीजों से भी पूछताछ की और वहां के इंतजामात के बारे में जानकारी जुटाई. जिला कलेक्टर ने अस्पताल में बेहतर से बेहतर इंतजाम के लिए डॉक्टर्स को दिशा निर्देश भी दिए.
ये पढ़ें:अजमेर: CRPF परिसर में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, सांसद भागीरथ चौधरी भी रहे मौजूद